भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को ढोंग बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जिला मुख्यालय में महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करना हास्यास्पद है। छग में कांग्रेस शासन में लोहा और सीमेंट के दाम में अकारण बढ़ोत्तरी तथा पेट्रोलियम पदार्थों में राज्य सरकार के भारी भरकम वैट के चलते राज्य की जनता महंगाई की आग में झुलस रही है। यदि इनकी कीमतों पर प्रदेश सरकार नियंत्रण कर ले तो महंगाई पर 80% नियंत्रण किया जा सकता है। छग में देश का सबसे अधिक लोहा उत्खनन का कार्य होता है सीमेंट उत्पादन में भी छग प्रदेश अग्रणी रहा है इन दोनों के ही दाम में सरकारी दबाव के चलते 50 से 100 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों में भी केंद्र की सरकार ने वैट टैक्स में भारी छूट देते हुए विपरीत परिस्थितियों में दरों को नियंत्रित रखने का प्रयास किया है जबकि पड़ोसी देशों में तेल की कीमतों ने हाहाकार मचा रखा है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने अपने वैट टैक्स में अधिकतम सीमा तक छूट दी है वहीं राज्य की भूपेश सरकार अपना वैट घटाने में आनाकानी करती नजर आई है। 80 करोड़ लोगों को 2 साल से भी अधिक समय से लगातार मुफ्त में अनाज देकर केंद्र सरकार ने जहाँ इस बात की चिंता की कि देश मे विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी कहीं कोई भूखा न मरे वहीं राज्य सरकार ने बड़ी ही बेशर्मी से गरीबों के हक़ के अनाज को भी डकारने का काम किया। कांग्रेस पार्टी महंगाई पर घड़ियाली आँसू बहाने की बजाये अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करे, भ्रष्टाचार पर ध्यान केंद्रित करने के बदले ठप्प पड़े विकास कार्यों को शुरू करने की चिंता करे। कर्ज लेकर तथा सरकारी भूमियों को बेचकर प्रदेश को बेचने की बजाय बेहतर प्रबंधन से सरकार चलाने का प्रयत्न करें। प्रदेश के लाखों गरीबों के हक़ का आशियाना छीनने का पाप करने वाली सरकार यहां की जनता को अविलंब प्रधानमंत्री आवास दिलाये। खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुये किसानों को सस्ते दर पर खाद उपलब्ध कराए। किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि तत्काल दिलाये। रोजगार के फर्जी आंकड़े मीडिया में जारी कर वाहवाही लूटने के बजाये युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये। शराबबंदी के अपने वादे की चिंता करे। कोरोना महामारी का बहाना करते 3 साल से अधिक समय निकल चुका है अब सरकार के जाने के वक़्त भी करीब है कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में जनता से किये अपने सभी वादे निभाये।
