धमतरी सायबर और बिरेझर पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के उपर एक और बड़ी कार्यवाही की है पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है वहीं आरोपियों से 16 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 30 हजार रूपये बताया जा रहा है धमतरी पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही जारी है
दरअसल धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था और अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम के लिए समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी के चलते अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं एसडीओपी कुरूद अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में सायबर प्रभारी भावेश गौतम और चौकी प्रभारी शांता लकड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बस में धमतरी की ओर से अवैध रूप से बिक्री करने के लिए गांजा लेकर रायपुर की ओर परिवहन कर रहे है मिली सूचना पर कांकेर रोडवेज के बस को सायबर एवं चौकी प्रभारी के नेतृत्व में बस कि चेकिंग की गई जिसमें कुछ नहीं मिला जो बस के जाने के कुछ देर बाद दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखे जिन्हें पूछताछ करने के लिए रोकने पर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया उनके पास रखे बैग कि तलाशी ली गई जिसमें छोटे बड़े पैकेट में गांजा रखा मिला,उनसे पूछताछ करने पर पुलिस के डर से लगातार बस बदलते आना और बिरेझर से पहले उतरकर पैदल आना बताये। नाम पूछने पर अपना राजू बैरागी पिता चंदन सिंह बैरागी उम्र 21 वर्ष निवासी चौपडा मोहल्ला वार्ड क्र 18 थाना सिटी कोतवाली रायसेन, जिला रायसेन ( म०प्र०) एवं उसके साथ में एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि अलग अलग छोटे बड़े पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर बैग में छिपाकर रखा गया था। बहरहाल आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण कार्यवाही में सायबर प्रभारी भावेश गौतम एवं चौकी प्रभारी बिरेझर शांता लकड़ा एवं सउनि.अनिल यदु,सउनि.डी.राम.नेताम, प्रआर.प्रमोद पांडेय,आर.मुकेश मिश्रा, आर.दीपक साहू, आर आनंद कटकवार,आर.कृष्ण पाटिल एवं चौकी बिरेझर एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

