-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-विंध्यवासिनी वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में हुआ हवन पूजन,शहर भाजपा महामंत्री अखिलेश सोनकर व वार्डवासी हुए शामिल...

 




कल हनुमान जन्मोत्सव क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया सभी हनुमान मंदिरो में विशेष पूजा अर्चना की गई.इसी कड़ी में विंध्यवासिनी वार्ड स्थित श्री हनुमान मंदिर में  वार्डवासियो द्वारा हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. मंदिर में सभी के ख़ुशहाली व् अच्छी सेहत के लिए यज्ञ किया गया.मंदिर में हनुमान पाठ पंडित ऋतुराज शर्मा द्वारा किया गया.विंध्यवासिनी वार्ड स्थित  हनुमान मंदिर में सुबह से भक्तो का ताँता लगा रहा  इसके बाद विशेष पूजा अर्चना की गयी जिसके बाद प्रसादी वितरण किया गया.फिर शाम को हवन पूजन संपन्न हुआ.इस मौके पर शहर भाजपा महामंत्री अखिलेश सोनकर भी मौजूद रहे हवन पूजन में शामिल होने के बाद उन्होंने सभी की सुख समृद्धि शांति की कामना की.कहा की भगवान हनुमान संकटमोचन हैं उनकी भक्ति और पूजा से सभी कष्ट दूर होते है.श्री हनुमान भगवान् श्री राम के अनन्य भक्त हैं उनसे हमें सच्ची भक्ति समर्पण सेवा की सीख मिलती है.कलयुग में भी वे हमारे बीच मौजूद है और भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते है.हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री सोनकर ने क्षेत्रवासियों को बधाई व् शुभकामनाये देते हुए निरंतर तरक्की व् विकास की कामना की.