धमतरी जन कल्याण सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी पंछी बचाओं पुण्य कमाओं अभियान चलाया जा रहा हैं गर्मी मे इस सप्ताह रामसागर पारा के आसपास पंक्षियों के लिए पानी का पात्र वितरण किया गया वहीं रामसागर पारा वार्ड के पार्षद श्यामा साहू ने कहा कि यहां बहुत ही पुण्य का कार्य है और हम सभी को इसमें आगे आकर योगदान देना चाहिए और अपने घरों के आसपास पशु पक्षियों के लिए पानी रखना चाहिए वहीं जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने बताया की यहां कार्य अभी हर सप्ताह चलाया जाएगा और ऐसे नेक कार्य करने में मन को बहुत ही शान्ति मिलता हैं वहीं पंछी प्रेमी सुनील कुमार साहू ने सभी नगर वासियों अपील की है की अपने घरों के आसपास एवं छतों पर पक्षियों के लिए पानी रखें जिसमें उपस्थित नरेंद्र यादव , हेमंत कुमार , मोहन लाल , रुपेश आदि शामिल रहे।

