-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-:विधायक के करकमलों से भटगांव में सांस्कृतिक कला मंच सह कमरा निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न



धमतरी- ग्राम भटगांव में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से विधायक निधि से स्वीकृत ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षीत मांग सांस्कृतिक कला मंच सह कमरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत् रुप से किया गया। इस अवसर पर विधायक ने सभी ग्रामीण को विकास कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि भवन का सदुपयोग करते हुए उनके रखरखाव एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना हमारा नैतिक दायित्व है इसलिए इसे अपने घर की तरह भवन का देखरेख करने हम सब की जिम्मेदारी बनती है। सांस्कृतिक कला मंच सह कमरा निर्माण की भूमि पूजन होने पर समस्त ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हैं। विधायक के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, भटगांव परिक्षेत्र साहू समाज उपाध्यक्ष रोशन साहू, मंडल मंत्री टिकेश्वर देवांगन, गजाधर सिन्हा, उमेश देवांगन, मोहन साहू, महेश्वरी साहू, अम्बालिका साहू, चंद्रिका सिन्हा, ईश्वरी सिन्हा, पुनिता देवांगन, विद्या साहू, तेजराम सिन्हा, लालचंद ध्रुव, शिशुपाल सिंह, जामुन ध्रुव, लक्ष्मी नारायण, चांदनी ध्रुव एवं समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए आभार सरपंच बोधन ध्रुव ने किया।