-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगाई गई चिकित्सकों की ड्यूटी

धमतरी:: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव-पूर्व जांच एवं जटिल प्रकरणों की समय पर पहचान व उपचार के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रत्येक माह की 09 तारीख को सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे ने बताया कि इसके अंतर्गत उक्त को अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी विकासखण्डों के स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा अधिकारियों और लैब टेक्निशियनों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसके लिए आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार धमतरी शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय में डॉ. रागिनी ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार धमतरी में डॉ. रेहाना कदीर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह धमतरी ग्रामीण (गुजरा) के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा में डॉ. ए.जे. खान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव में डॉ. वंदना व्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरेंगा में डॉ. पूजा मित्तल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमदी में डॉ. संगीता सूर्यवंशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलाडोंगरी में डॉ. निशी नेताम और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कण्डेल में  ख्याति रश्मि की तैनाती की गई है। इसके अलावा कुरूद विकासखण्ड के सिविल अस्पताल कुरूद में डॉ. सरोज दीवान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भखारा में डॉ. शीलारानी देवांगन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परखंदा में डॉ. भूपेन्द्र टंडन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारी में डॉ. ओमेश्वरी ध्रुव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिर्री में डॉ. नरेश कामड़े, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चटौद में डॉ. अचला सिदार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जामगांव में डॉ. प्रवीण चंद्राकर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कचना में डॉ. ऋषभ राजपूत तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोर्रा में डॉ. रेशमा कंवर की नियुक्ति की गई है। इसी तरह मगरलोड विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में डॉ. एस. ठाकुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करेलीबड़ी में डॉ. कीर्ति सिंह कंवर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसदा में डॉ. पुष्पा जनबंधु, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघा में आशुतोष टंडन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगपुर में डॉ. गोविंद नारायण की तैनाती की गई है। इसके अलावा नगरी विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी में डॉ. ए.के. नेताम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई में डॉ. डी.आर. ठाकुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकरेल में डॉ. तुषार कांत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केरेगांव में डॉ. सौरभ बागड़े, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगली में डॉ. सतीश उइके, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गट्टासिल्ली में डॉ. डी.एन. सोम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा में डॉ. ए.के. गौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावा में डॉ. वंदना नेताम और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव में डॉ. जयकिशन नाग की ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में एक-एक लैब टेक्नीशियनों की भी तैनाती की गई है। सीएमएचओ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर लैब परीक्षण करने, रिपोर्ट का संकलन करने, हिस्ट्री लेने के उपरांत उनकी काउंसिलिंग, आवश्यक दवाओं का वितरण, तदुपरांत सुझाव/समस्याओं का निराकरण संबंधित चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया जाएगा।