धमतरी- निरंतर धमतरी अंचल में भक्त माता कर्मा की जयंती तहसील साहू समाज, परिक्षेत्र साहू समाज के बाद ग्रामीण अंचलों में साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती मनाई जा रही है। उसी तरह ग्राम गुजरा में समस्त सामाजिक बंधुओं के द्वारा भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुईं। सर्वप्रथम साहू समाज गुजरा के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा मातृशक्ति के द्वारा निकाली गई, तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। विधायक रंजना साहू ने भक्त माता कर्मा की छाया पर पुष्पमाला पहनाकर पूजा अर्चना किए। इस अवसर पर विधायक ने भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर ग्रामीण ( झिरिया ) साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त मजबूत समाज निर्माण में सबसे बड़ी धुरी शिक्षा है, क्योंकि शिक्षित समाज ही विकास की ओर अग्रसर होते हैं, इसलिए हम सभी कृतसंकल्पित होकर समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाकर मजबूत समाज का निर्माण करें जिससे साहू समाज संगठित होकर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा। श्रीमती साहू ने कर्मा जयंती की ढेरों शुभकामनाएं सभी को दिए। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि निश्चित ही साहू समाज विकास की ओर अग्रसर हैं, सभी जगहों पर मजबूत रूप से खड़े होकर विषम परिस्थितियों में सभी को सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो वंदनीय हैं। जनपद उपाध्यक्ष एवं तहसील साहू समाज अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने मां कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालें एवं मजबूत संगठित समाज निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, जनपद सदस्य गोपाल साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, अमरदीप साहू, प्रहलाद साहू, विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू, गुंजा साहू, दयाराम साहू, नीलू राम साहू, जानकी हीरा साहू, नंदलाल साहू, सरपंच शांति ध्रुव, मेहततर राम साहू, पलटन राम साहू, रामनारायण साहू, गुहलेद साहू, लेख राम साहू, राजाराम साहू, धरम साहू, हेमंत साहू, द्वारिका साहू, गुहरीराम साहू, द्वीजराम साहू, अश्वाराम साहू, उत्तम साहू, माधोंराम, गंगा साहू, अमेरिका साहू, सुमित्रा साहू, यसोदा साहू, यशोदा साहू, फुलबती साहू, गोपेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति व समाजिक बंधु उपस्थित रहे।