सिवनी में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई,इस हादसे में जहां दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा एनएच 44 की है। जहां खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना लखनादौन की पावर हाउस के सामने की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों का लखनादौन अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जाता है कि घटनाग्रस्त कार नागपुर से जबलपुर जा रही थी। मृतक कौन है इसकी शिनाख्ती नहीं हो पाई है।

