-->

DNA UPDATE

B- town news:: शादी के 8 साल बाद पिता बने 'थंगाबली' Nikitin Dheer, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

 चेन्नई एक्सप्रेस' के 'थंगाबली' यानी निकितिन धीर और 'झांसी की रानी' फेम अभिनेत्री कृतिका सेंगर के घर किलकारी गूंजी है। अभिनेत्री ने आज यानी 12 मई की सुबह एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। बेटी के जन्म से जुड़ी खबर जब से सामने आई है, कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम के बधाई दे रहे हैं। वहीं, कृतिका और निकितिन की खुशी का ठिकाना नहीं है।


 पिछले साल ही कृतिका और निकितिन ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को सभी के साथ शेयर किया था। कपल शादी के आठ साल बाद पैरेंट्स बने हैं। इस जोड़ी की शादी में निकितिन के पिता का हाथ है। उन्होंने ही कृतिका और निकितिन को मिलवाया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर सितंबर 2014 में दोनों की शादी हो गई।