धमतरी :: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसका सीधा प्रसारण के दौरान कलेक्टर पी.एस. एल्मा भी जुड़े। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र संबलपुर में कार्यक्रम आयोजित कर पंजीकृत किसानों को सामग्री वितरित की गई।
आज सुबह 10 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने शिमला, हिमाचल प्रदेश से जुड़कर गरीब कल्याण सम्मान सम्मेलन एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत की सी.ई.ओ. प्रियंका गांधी एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों ने वी.सी. से जुड़कर इसमें हिस्सा लिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र में भी कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राही किसानों को सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को 11वीं किश्त के तौर पर आज 21 हजार करोड़ रूपए की राशि उनके बैंक खातों में जमा की गई। इस दौरान उन्होंने सभी मेहनतकश किसानों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उप संचालक कृषि ने बताया कि योजनांतर्गत जिले के एक लाख तीन हजार 741 पंजीकृत किसानों के खातों में 27 करोड़ 27 लाख 56 हजार रूपए की राशि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई है। इसमें 11वीं किश्त के अलावा पंजीकृत किसानों का किसी वजह से छूटे हुए राशि भी शामिल है।
कृषि विज्ञान केन्द्र में धमतरी विधायक ने वितरित की आदान सामग्री:- गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र संबलपुर (धमतरी) में खरीफ-पूर्व किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधायक रंजना साहू शामिल हुईं। प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत आयोजित मंचीय कार्यक्रम में उनके द्वारा वहां उपस्थित आठ गांवों के पंजीकृत किसानों को आदान सामग्री वितरित की गई। केव्हीके परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग की ओर से पांच हितग्राहियों को खरीफ पूर्व किसान मेला में पांच किसानों को 10 प्रकार के सब्जी-बीज मिनी किट वितरित किया गया। इसमें भिण्डी, बरबट्टी, सेम, गिल्की, टमाटर, पालक, मेथी, हल्दी, अमारी भाजी और जिमीकंद के बीज और सब्जी थरहा के तौर पर लौकी, गिल्की, बैंगन एवं खीरा के पौधे किसानों को बांटे गए। केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. शक्ति वर्मा ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से उत्कृष्ट पांच किसानों को प्रशस्ति-पत्र दिए गए, साथ ही कटहल, काजू, अमरूद और आंवला के 500 पौधे और अतिथियों एवं सभी आगंतुकों को पपीते की रेड लेडी वेरायटी के 500 पौधे बांटे गए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कृषि विभाग, उद्यानिकी, खाद्य, उद्योग, लीड बैंक तथा बड़ौदा आरसेटी के अधिकारियों सहित कृषक मित्र व आसपास के आठ ग्रामों के कृषक एवं ग्रामीण मौजूद थे।