धमतरी -: भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं 16 मई को जेल भरो आंदोलन के धमतरी विधानसभा प्रभारी रामू रोहरा इन दिनों लगातार शहर के वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जन संपर्क करते हुए सभी से प्रदेश सरकार के तुगलकी निर्णय के विरुद्ध मजबूती के साथ खड़ा होने का आह्वान कर रहे हैं उनकी सक्रियता से यह कहा जाने लगा है कि सोमवार को निश्चित ही उनकी मेहनत रंग लाएगी तथा लोगों का सैलाब गौशाला मैदान से गांधी चौक की ओर बढ़ेगा उक्त कार्यक्रम की तैयारी में श्री रोहरा नगर पंचायत आमदी नगर निगम के सभी पार्षदों की बैठक लेकर अलग-अलग कार्य दे चुके हैं जिसमें दानी टोला ,महिमा सागर, गोकुलपुर, मक्केश्वर वार्ड ,बठेना पारा, विवेकानंद वार्ड ,लाल बगीचा से आने वाली भीड़ का रूट निर्धारण से लेकर प्रत्येक गतिविधियों पर स्वयं नजर रखे हुए हैं शहरी जनप्रतिनिधियों की बैठक में मंडल अध्यक्ष विजय साहू तथा महामंत्री अखिलेश सोनकर के साथ उन्होंने मिलकर विशेष रणनीति तैयार की है साथ ही आमदी, भोथली तथा गंगरेल के मंडल अध्यक्षों से संपर्क हुआ बातचीत के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता हेतु विशेष रणनीति तैयार कर रहे हैं वहीं उन्होंने युवा मोर्चा को भी क्रियाशील करने के लिए जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी के साथ सामंजस्य बिठाते हुए सभी कार्यकर्ताओं से अपनी मोटरसाइकिल में आंदोलन स्थल पर शहर में माहौल तैयार करते हुए पहुंचने का आह्वान भी कर रहे हैं।