जींद: हरियाणा के जींद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई .. एक तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए गई. मृतकों को दो महिलाएं और 15 साल का बच्चा भी शामिल है. घायलों को जींद के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. ये सभी लोग हरिद्वार से अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे थे. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के नारनौंद के रहने वाले प्यारे लाल नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. परिवार वाले फूल चुगने के बाद सोमवार को गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने हरिद्वार गए थे. ये सभी लोग एक पिकअप में सवार थे. मंगलवार को हरिद्वार के लौटते वक्त जींद के कंडेला गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया के पिकअप सवार सभी लोग हरिद्वार से अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे थे. ट्रक और पिकअप की टक्कर के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने फौरन हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन घायलों को जींद के सिविल हॉस्पिटल भिजवाया. घायलों में से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने इन पांच घायलों को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया है. सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि टक्कर आमने सामने हुई है. हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल जिस ट्रक से टक्कर हुई है. उसको कब्जे में ले लिया गया है.