धमतरी :: मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने रोजगारोन्मुखी निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत आयोजित किया जाएगा। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवाओं हेतु निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण चलाने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में जनपद स्तर पर पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का प्रचार-प्रसार एवं सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। जिले के वीटीपी संस्थाओं में निम्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाना है।
सहायक संचालक कौशल विकास ने बताया कि नगरी विकासखण्ड में जनपद पंचायत नगरी में 27 जून को आयोजित शिविर में वीटीपी संस्था आई0टी0आई0 नगरी सिहावा और अलशम्स इन्फोटेक कॉलेज नगरी द्वारा लाईट मोटर विकल ड्राईवर लेवल 3 और डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की जानकारी दी जाएगी। मगरलोड विकासखण्ड में जनपद पंचायत मगरलोड में वीटीपी संस्था आई0टी0आई0 मगरलोड, आई0टी0आई0 करेलीबड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड द्वारा 28 जून को असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, होम हेल्थ एड की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड में जनपद पंचायत कुरूद में 29 जून को आयोजित शिविर में वीटीपी संस्था आई0टी0आई0 कुरूद, ग्रामोदय हस्थकला कला केन्द्र नारी, दया विद्यापीठ नारी, द्वारा लाईट मोटर विकल ड्राईवर लेवल 3, टू सॉफ्ट हैण्डलूम विवर (बुनकर), मेसन जनरल (राजमिस्त्री), हैण्डसेट रिपेयर टेक्निशियन की जानकारी दी जाएगी। धमतरी विकासखण्ड के जनपद पंचायत धमतरी में 30 जून को आयोजित शिविर मंे वीटीपी संस्था पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री, कृषि विज्ञान केन्द्र संबलपुर, आई0टी0आई0 धमतरी और लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी द्वारा असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, मशरूम ग्रोवर, वर्मी कम्पोस्ट प्रोड्यूसर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सेविंग मशीन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गॉर्ड और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की जानकारी दी जाएगी। उक्त सभी शिविर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आयोजित किए जाएंगे। निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कोर्स के अनुरूप अपने साथ 01 पासपोर्ट फोटो, 05 वीं, 08 वीं, 10 वीं, 12 वी की अंकसूची, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ पंजीयन हेतु आवेदन कर सकते हैं एवं कौशल योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिले के युवा अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन शिविर में उपस्थित होकर कौशल योजना से लाभान्वित हो सकते हैं।