धमतरी :: राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा सत्र 2021-22 के लिए 27 फरवरी को आयोजित परीक्षा में शामिल जिले के 485 में से 99 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनमें 83 विद्यार्थी पात्र पाए गए। इनमें कुरूद विकासखण्ड के 44, मगरलोड के 14, धमतरी के 13 और नगरी विकासखण्ड के 12 विद्यार्थी शामिल हैं। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय, जाति प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से 16 विद्यार्थियों को अपात्र की श्रेणी में रखा गया है। ज्ञात हो कि परीक्षा परिणाम एस.सी.ई.आर.टी.रायपुर द्वारा घोषित किया गया है। चयनित प्रतिभागियों की सूची http://deodhamtari.in/ पोर्टल में अपलोड की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित संस्था प्रमुखों को चयनित विद्यार्थियों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है।