धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल बठेना धमतरी में मुख्य अतिथि भूपेश साह एवं नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी की अध्यक्षता में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री हाशमी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ में 171 शासकीय इंगलिश मीडियम स्कूल खुलवाए जिसमे सभी वर्गो के बच्चो को शासन द्वारा अच्छी शिक्षा दी जा रही है जो बेमिसाल है। महंगे स्कूल की फीस जमा करने में असक्षम होने के कारण निम्न व माध्यम वर्ग के बच्चों का अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का सपना पूरा नहीं हो पाता था, इस सपने को पूरा करने सीएम भूपेश बघेल ने बीड़ा उठाया है, निश्चित ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बेहतर पढ़ाई से बच्चों का भविष्य संवरेगा। आज जो छोटे छोटे बच्चों का प्रवेशोत्सव है ये बच्चे की नीव को मजबूत करने वाली पहल है। इनकी जिदंगी की पहली शिक्षक मां होती हैं जो भले ही कम पढ़ी लिखी हो इन बच्चों को ज्ञान के साथ साथ संस्कार देती है। स्कूल में इनको शिक्षक शिक्षित कर दुनिया में आगे बढ़ने और कामयाब व काबिल इन्सान बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आज के दौर में बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा के साथ संस्कार बेहद जरूरी है। जो बच्चा शिक्षा के साथ बेहतरीन संस्कार में पढ़ लिख कर बड़ा होता है, वह कामयाब के साथ साथ काबिल इन्सान बनता है और अपने परिवार,स्कूल शहर और देश का नाम रौशन करता है। हम सब अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार के साथ उनकी परवरिश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना किए और अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में सभी बच्चो को प्रवेशोत्सव की बधाई दिए और स्कूल के लिए खेल मैदान को विकसित करने की बात कही गई।इस प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश शाह जी पूर्व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवेश हाशमी अध्यक्ष जल विभाग नगर निगम धमतरी एवं विशिष्ट अतिथि नीरज नाहर विधायक प्रतिनिधि, डॉ डी आर गजेंद्र ( विकास खंड अधिकारी धमतरी ), ज्ञान चंद सिन्हा एवं शाला विकास समिति सदस्य और प्राचार्य नागेन्द्र पांडे,रमा वर्मा,व्याख्याता एम एस साहू,व्याख्याता आर के साहू,व्याख्याता एम एल साहू,व्याख्याता नीता नेताम,प्रियंका जैन,आदित्य पाठक,संतोष चौधरी,पोलेंद्र करभाल,दीपक साहू,अमित कुलदीप,अनुपा ध्रुव,अपर्णा सोनी मैम,रोशनदीप छाबड़ा सर, पियूष चंद्राकर सर, रूपा लाल सारवा मैम,संगीता अग्रवाल मैम, पियूष चंद्राकर सर, निभा वर्मा मैम,आकांक्षा सोनी मैम,वर्षा केशवानी शिक्षकगण एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ और पालकगण उपस्थित थे |