-->

DNA UPDATE

National Herald Case:: ED से पूछताछ के लिए सोनिया गांधी ने मांगा और समय, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फिलहाल नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ऑफिस जाने को तैयार नहीं है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया था। इस बारे में सोनिया गांधी ने बुधवार को ईडी को पत्र लिखा और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए और समय दिये जाने की मांग की। सोनिया गांधी ने लिखा है कि चूंकि कोविड और फेफड़ों के संक्रमण की वजह से वो हाल ही में अस्पताल से लौटी हैं और डॉक्टरों ने पूरी तरह आराम की सलाह दी है। इसलिए जब तक वो पूरी तरह ठीक ना हो जाएं, उनकी पूछताछ को कुछ सप्ताह के लिए स्थगित किया जाए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।