"Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma" में दयाबेन की जगह लेंगी ये नई अदाकारा, पढ़िए पूरी खबर। - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 18 जून 2022

"Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma" में दयाबेन की जगह लेंगी ये नई अदाकारा, पढ़िए पूरी खबर।

टेलीविजन के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले काफी दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इन चर्चाओं की वजह इस शो की फेमस किरदार दयाबेन की शो में वापसी है। ऐसे में अब शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी अब इस शो में नजर नहीं आएंगी। लेकिन उनकी जगह अब शो में नई दयाबेन की एंट्री होने वाली है। नई दयाबेन के रूप में 'हम पांच' टीवी सीरियल की मशहूर अदाकारा 'राखी विजन' नजर आने वाली हैं। कई दिनों से दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन हो रहे थे। आइए जानें कि ये राखी विजन आखिर कौन है?
कौन है राखी विजन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी थी कि साल 2017 से दयाबेन यानी कि दिशा वकानी ब्रेक पर हैं और अब वे इस शो में वापसी नहीं करेंगी। अब मिली खबरों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस राखी विजन दया बेन के रूप में नजर आ सकती हैं। राखी विजन ने छोटे पर्दे के मशहूर शो 'हम पांच' में स्वीटी के किरदार को निभाया था और सबका दिल जीता था। ऐसे में अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राखी, दयाबेन के रोल में सभी को हंसाने के लिए तैयार हैं।

Pages