-->

DNA UPDATE

"Taarak Mehta Ka ooltah Chashma" में नए नट्टू काका की हुई एंट्री, प्रोड्यूसर ने की घोषणा।

कॉमेडी टीवी शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा सालों से टीवी पर टेलीकास्‍ट हो रहा है और इसके क‍िरदार लोगों के द‍िलों में बस चुके हैं। 14 सालो से सभी किरदार लोगो के दिलो पर राज करते है। जेठालाल, बबीताजी, भिड़े, दयाभाभी, सोढ़ी, अय्यर सभी ने दर्शको के दिलो में अपनी अलग जगह बनाई है। इस सीरियल में जेठालाल की दुकान पर काम करने वाले नटू काका का क‍िरदार एक्‍टर घनश्‍याम नायक न‍िभाते थे।
लेकिन घनश्‍याम नायक अब इस दुन‍िया में नहीं रहे हैं। प‍िछले साल एक्‍टर घनश्‍याम नायक का न‍िधन हो गया था। उनके जाने के बाद अभी तक इस सीरियल में कोई भी नया एक्‍टर नजर नहीं आया था। लेकिन अब इस सीरियल में नए नटू काका की एंट्री हो गई है। घनश्याम नायक की जगह अब दूसरा अभिनेता ये किरदार निभाएगा।

‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के प्रोड्यूसर अस‍ित कुमार मोदी ने एक वीडियो जारी कर नए नटूकाका से ऑड‍ियंस को रूबरू कराया है। अस‍ित कुमार मोदी ने अपने इस वीड‍ियो में कहा है, “पुराने नट्टू काका ने ही इस इन नए नटू काका को भेजा है। जैसे आप उन्‍हें अपना प्‍यार देते रहे थे, वैसे ही आप नए नटू काका को भी अपना ढेर सारा प्‍यार दें।” हालांकि अस‍ित कुमार मोदी ने इस वीड‍ियो में नए नटू काका का क‍िरदार न‍िभाने वाले एक्‍टर का नाम नहीं बताया है।