DHAMTARI:- उद्योग मंत्री कवासी लखमा 06 जुलाई को रहेंगे जिले के प्रवास पर - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

DHAMTARI:- उद्योग मंत्री कवासी लखमा 06 जुलाई को रहेंगे जिले के प्रवास पर


धमतरी:-  प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 06 जुलाई को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री लखमा सुबह रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे नगर पंचायत कुरूद पहुंचेंगे, जहां वे नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों से भेंट-मुलाकात करेंगे। दोपहर 12.30 बजे कुरूद से रवाना होकर एक बजे कबीर आश्रम मंदरौद पहुंचेंगे। श्री लखमा दोपहर 1.15 बजे मंदरौद से रवाना होकर डेढ़ बजे मगरलोड पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम चार बजे मगरलोड से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Pages