DHAMTARI:- गट्टासिली मे 20 कुम्हारो को किया गया इलेक्ट्रानिक चाक का वितरण - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 4 जुलाई 2022

DHAMTARI:- गट्टासिली मे 20 कुम्हारो को किया गया इलेक्ट्रानिक चाक का वितरण

 छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष  बालम चक्रधारी द्वारा धमतरी जिला के सिहावा केंद्र के गट्टासिली में 20 पात्र कुम्हार हितग्राहियों को इलेक्ट्रानिक चाक का वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष  बालम चक्रधारी ,पूर्व छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज के महामंत्री अखिलेश प्रजापति, पूर्व जिला अध्यक्ष  सुरेश कुमार प्रजापति, पूर्व केंद्र प्रधान ओंकार प्रजापति, सचिव  सुरेश कुमार प्रजापति, जिला प्रतिनिधि इंदल प्रजापति , सह सचिव श सोहन प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, डोमार प्रजापति ,हेमलाल प्रजापति,भोलाराम प्रजापति समाज के बंधुओं की उपस्थिति में वितरण किया गया  । साथ ही अध्यक्ष महोदय बालम चक्रधारी द्वारा माटी कला बोर्ड से मिलने वाली हर योजनाओं का लाभ उठाने हेतु उपस्थित समाजजनों को कहा ।




Pages