जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ मुजगहन के पास निर्माणाधीन बायपास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से चर्चा में बताया गया है कि यहां हर साल बरसात में पानी भर जाता है। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को संवेदनशीलता से संज्ञान में लेते हुए बायपास निर्माण कार्य में गति लाने और जलभराव को देख पानी निकासी की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए। जल भराव की समस्या से राहत के लिए कलेक्टर की संवेदनशीलता और क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने पुलिया बनाने हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय अधिकारी ए.के.मिश्रा ने मौके पर 40 लाख रूपए स्वीकृत करने की बात भी कही। कलेक्टर ने जिलेवासियों के आवागमन की सुविधा के लिए बायपास का काम समय सीमा में करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बायपास निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल सहित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक श्री चौधरी इत्यादि मौजूद रहे।
Home
› DHAMTARI:: बायपास का कलेक्टर ने किया निरीक्षण,जल भराव को देख पानी निकासी की व्यवस्था तत्काल करने के दिए निर्देश