-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: महापौर के निर्देश पर नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष ने ली बैठक,समय-समय पर वार्डो से पानी का सैम्पल लेकर की जा रही जांच एवम गन्दे पानी की शिकायत पर तुरन्त सुधारा जाएगा लीकेज


धमतरी। बारिश के दिनों में जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। दूषित पानी पीने से उल्टी,दस्त, पीलिया,डायरिया जैसी बीमारी हो सकती है,इसलिए बारिश के इस मौसम को देखते हुए नगर निगम अमला अलर्ट हो गया है। जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने अधिकरी-कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है कि शुद्ध पानी की सफ्लाई पर खास फोकस करे, समय-समय पर शहर के वार्डो का पानी का सैम्पल लेकर जांच करे, किसी भी वार्ड में लीकेज की समस्या सामने आती है तो तुरंत सुधार कार्य कराया जाए। पेयजल आपूर्ति के सवेंदनशील मामले में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर जल विभाग की बैठक लेकर श्री हाशमी ने अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यों की जानकारी ली। कार्य करने में उन्हें परेशानी तो नहीं इस बारे में पूछा। शहर में बेहतर पेयजल व्यवस्था हेतु सबसे विचार विमर्श कर अधिकारियों -कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पेयजल व्यवस्था में किसी किस्म की लापरवाही न हो इस बात का विशेष ख्याल रखने कहा और फिल्टर प्लांट में एलम, ब्लीचिंग पाउडर पर्याप्त मात्रा में रखने, रॉ वाटर और क्लियर वाटर के मोटर पंपों में किसी किस्म की लापरवाही न हो यह ध्यान रखने कहा और 1, 3,5 और 10 एचपी का नया मोटर पंप 5-5 नग उपलब्ध रखने कहां गया ताकि शहर में पानी की आपूर्ति बाधित न हो।शहर के मोटर पंपों के स्टार्टर बोर्ड के लिए 45 स्टैंड बोर्ड का टेंडर कर जल्द उपलब्ध करवाने और जल विद्युत से संबंधित सामग्री पर्याप्त मात्र उपलब्ध रखने एवं शहर के सभी विद्युत पोल में नंबरिंग करने ताकि सड़क बत्ती बंद होने पर तत्काल सुधारा जा सके और शहर के तालाबों को भरने की उचित व्यवस्था करने श्री हाशमी ने बैठक में अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया।




नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी द्वारा बुलाए बैठक में सहायक अभियंता एस आर सिन्हा,जल अधीक्षक विजय मेहरा,इंजीनियर कामता प्रसाद नागेंद्र,कमलेश ठाकुर, लोमस देवांगन,लिपिक नरेंद्र साहू,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर,रौशन सिंधे,धर्मेश सिंधे,स्वाद गुल खान,खगेश कुमार,राम कुमार सिन्हा,सोमनाथ आदि उपस्थित थे।