-->

DNA UPDATE

DHAMTARI- कॉलेज छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा आई मिस यू...

 

धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.घटना की जानकारी मिलते ही भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.वही पुलिस को मौके से एक सुसाईड नोट मिला है.जिसमें मृतक छात्र ने आई मिस यू . मैं आत्महत्या कर‎ रहा हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार‎ नहीं है लिखा है.बताया जा रहा है कि रामपुर ‎निवासी श्यामाचरण साहू के 19 वर्षीय बेटे ‎विशाल साहू का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला.इस घटना से परिवार सदमें मे है.वही पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते छात्र ने ये आत्मघाती कमद उठाया होगा.फिलहाल भखारा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।