धमतरी मे 21 साल केे लड़के ने अपने पिता की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी.क्योंकि पिता ने रात 9 बजे के बाद बाहर घूमने जाने से बेटे को मना कर दिया.पुलिस ने आरोपी बेटे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. जब हरेली त्योहार था.कोटपारा गांव में रहने वाला 21 साल का नरेश सामरथ अपने दोस्तो के साथ घूमने गया था.वापस आने के बाद वो रात 9 बजे फिर बाहर जाने लगा.तब उसके पिता धनसिंग ने उसे टोका और बाहर जाने से मना किया.इतनी सी बात पर नरेश ने लकड़ी उठाई और अपने पिता पर जानलेवा वार कर दिया.. इस हमले में धनसिंग की मौत हो गई, मृतक की पत्नी की शिकायत पर बोराई थाना पुलिस ने जांच शुरू की, तब बेटे नरेश पर शक हुआ, सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, अब नरेश हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है।