
धमतरी:: अब ज़िले में अनुपयोगी हो चुके नलकूप में बच्चों के गिरने से होने वाली घातक दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय हेतु इसकी सतत् निगरानी रखने कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने समिति गठित की है। इस समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रकरणवार जानकारी नोडल अधिकारी को हर माह की दो तारीख तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे और नोडल अधिकारी इसका सतत् निगरानी करेंगे। बता दें कि समिति का नोडल कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बी.एन. भोयर को बनाया गया है। इसी तरह समिति में सदस्य के तौर पर धमतरी जिले के लिए सहायक अभियंता वि/यां अनिल फिरके, धमतरी विकासखण्ड के लिए सहायक अभियंता बी.पी.पटेल, कुरूद/मगरलोड हेतु पी.एस.गजेन्द्र और नगरी विकासखण्ड के लिए सहायक अभियंता एस.के.ठाकुर को शामिल किया गया है।
