जाने-माने एकंर सुधीर चौधरी देश के नंबर वन चैनल आजतक के साथ अपनी नई पारी का आगाज़ कर रहे हैं. सुधीर चौधरी आज रात 9 बजे अपने नए शो के साथ आजतक की स्क्रीन पर दर्शकों को नजर आएंगे. उनके शो को लेकर हर तरफ बज़ है. सोशल मीडिया पर भी सुधीर के शो को लेकर खूब चर्चा हो रही है. सुधीर के शो का क्या नाम होगा, ये भी आज दर्शकों को पता चल जाएगा. इससे पहले सुधीर को बधाई भी मिलने लगी हैं.
सुधीर चौधरी को उनके नए शो के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बधाई दी है. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- मुबारक हो भाई सुधीर चौधरी. आपके फेमस बाल शायद 'ब्लैक एंड व्हाइट' का मिक्स होंगे, लेकिन इस बात का ध्यान रहे जब खबरों की बात आए तो वहां कुछ ग्रे न हो. मजाकिया अंदाज में अक्षय ने ये बधाई संदेश जारी किया.सुधीर चौधरी के इस नए शो को लेकर काफी हाइप बना हुआ है. सुधीर चौधरी के शो के नाम को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है. जिसका जवाब सभी को रात 9 बजे मिलने वाला है.

