बिहार की राजनीति के लिए बुधवार का दिन अहम रहा। नीतीश कुमार ने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। पटना स्थित राजभवन में यह आयोजन हुआ। मंत्रिमंडल का गठन बाद में किया जाएगा। इस मौके पर महागठबंधन दलों (जदयू, आरजेडी, कांग्रेस और हम) में जबरदस्त उत्साह नजर आया। लालू परिवार भी मौजूद रहा।