Chhattisgarh Crime:: पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने की क्रूरता की सारी हदें पार,निकाल दी पत्नी की आँखे। - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 27 अगस्त 2022

Chhattisgarh Crime:: पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने की क्रूरता की सारी हदें पार,निकाल दी पत्नी की आँखे।

सरगुजा जिले में ऐसी घटना सामने आई हैजिसने दिल दहला दिया, दरअसल पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने उसकी आंख ही निकाल दी। महिला को मेडिकल कालेज अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद घटना सामने आ सकी। लगभग दस दिनों तक जांच में भी महिला का आइबाल कहीं नजर नहीं आया। नेत्र रोग चिकित्सकों ने सामान्य रूप से आपरेशन के बाद महिला को छुट्टी दे दी है। घटना सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम केशगंवा की है। घटना 14 अगस्त की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार शराब के नशे में पति देवप्रसाद(34) घर पहुंचा और पत्नी मानमति से इस बात को लेकर विवाद करने लगा कि वह बार-बार मायके चली जाती है। पत्नी के कथित रूप से मायके जाने का विवाद इतना बढ़ा कि पहले तो देवप्रसाद ने पत्नी मानमति की पिटाई की।इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी की दाहिनी आंख में उंगली डालकर आंख क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि आरोपित ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए हसुए(धान काटने का औजार) से दाहिनी आंख को बाहर निकाल दिया। घटना के समय घर में कोई नहीं था।आरोपित पति भाग चुका था।

Pages