-->

DNA UPDATE

CRIME NEWS::गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, धमतरी के बौराई पुलिस की कार्यवाही

 

धमतरी जिले के बोराई पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़ा है आरोपियों के कब्जे से कुल 25 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद की गई है जिसकी कीमत 5 लाख 6 हजार रूपये बताया जा रहा है इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल एक बोलेरो वाहन, दो नग मोबाईल फोन और नगदी रकम 1 हजार रूपया जब्त किए गए है आरोपियों से गांजा और जब्त सामानों की कीमत कुल 9 लाख 13 हजार रुपये बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है 


दरअसल धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण एवं रोकथाम करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके चलते बौराई थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग द्वारा नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक बोलेरो वाहन क्रमांक UP 75 P-3459 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया पुलिस ने बताया कि वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले जिनसे पूछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगा, उनका नाम और पता पूछताछ में उन्होंने बताया कि राजीव कुमार दोहरी पिता उदल सिंग उम्र 29 वर्ष और मदसुदन तिवारी पिता शर्वेश तिवारी उम्र 35 वर्ष दोनो ईटावा उत्तर प्रदेश का होना बताये.  वाहन की तलाशी लेने वाहन के डेसबोर्ड एवं बीच सीट के नीचे पायदान के नीचे चेंबर बनाकर मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लादकर ईटावा उत्तर प्रदेश जा रहे थे फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपी के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की है और आगे की जांच की जा रही है।



 संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग, प्रआर सौरभ पटेल शिवशंकर ठाकुर ,आरक्षक दीपक कुमार साहू, किशन सोनकर , प्रदीप देव, जितेन्द्र कोर्राम , टिकेश्वर मरकाम , हरिश कावड़े , प्रमोद गाहडे,कुबेर सिंह जुर्री, सहा आर रामनाथ कुंजाम का योगदान रहा....