अख़िल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के प्रचंड रूप से विजय होने पर घड़ी चौक में उद्घोष करते हुऐ जीत की खुशी मनाई गई। जिला संयोजक पूजा यादव ने बताया कि राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत हुई हैं जो की बड़ी खुशी की बात हैं इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्ताओं ने शहर के घड़ी चौक में भीगते बारिश में जीत का उत्सव मनाया मिठाई बांटी। अभी यह राजस्थान का खुशी हैं, छत्तीसगढ़ अभी बाकी हैं, छत्तीसगढ़ में सरकार को डर हैं कि कही वह हार न जाए इसलिए वह छात्रसंघ चुनाव करवाने में फैसला नहीं ले पा रही, अगर छात्रसंघ चुनाव होता हैं तो निश्चित रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत होगी।
नगर मंत्री सुभाष यादव ने कहा कि कोई बहाना नहीं सुनेगे छात्रसंघ चुनाव फिर लड़ेंगे। अभाविप पूरे कैंपस में वर्ष भर प्रवेश से लेकर परीक्षा, परिणाम तक सक्रिय रहती है । अगर छात्रसंघ चुनाव होता है तो निश्चित रूप से समस्त विद्यार्थियों का समर्थन अभाविप का प्राप्त होगा और जीत एबीवीपी की होगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष साहू, नगर सह मंत्री वंदना कोसरिया, साक्षी साहू, माइकल साहू, मुशकुंद ध्रुव, गजेन्द्र, पुष्पेंद्र, कार्तिक, प्रदीप, कुमार, महेंद्र, सुजल स्नेहा, विराट, जगदीश शर्मा, रुद्र, सूरज साहू, अजय कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे