DHAMTARI SUICIDE NEWS:: जिला जेल में कैदी ने की आत्महत्या, सीसी टीवी में कैद हुआ मौत का वीडियो - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 31 अगस्त 2022

DHAMTARI SUICIDE NEWS:: जिला जेल में कैदी ने की आत्महत्या, सीसी टीवी में कैद हुआ मौत का वीडियो

 धमतरी जिले के जिला जेल में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. मौत का लाईव वीडियो सीसी टीवी में कैद हो गया है. एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी है.जानकारी के अनुसार 18 साल का अरबाज अली जो मार्च माह से आर्म्स एक्ट के तहत जेल में था. उसने सुबह करीब 3 बजे बैरक के बाथरूम के अंदर ही खिड़की में फंदा लगा कर झूल गया.ये घटना जेल में लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गई. सुबह जेल के स्टाफ को इस घटना का पता चला. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि मृतक अरबाज अली आपराधिक प्रवृत्ति का था. जिसपर चोरी, छेड़खानी जैसे मामलों में पहले भी जेल जा चुका था. जानकारी के अनुसार वो इससे पहले भी एक बार जेल में ही आत्महत्या की कोशिश कर चुका था.लेकिन नाकाम रहा.



दरअसल धमतरी जेल के भीतर आर्म्स एक्ट के मामले का एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार मृतक चोरी, छेड़खानी और आर्म्स एक्ट के मामले में करीब चार बार जेल की सजा काट चुका है. पिछले दिनों चाकू लहराने के आरोप में आर्म्स एक्ट की धारा में जेल दाखिल हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार लालबगीचा वार्ड धमतरी निवासी अरबाज खान उर्फ अल्लू 18 वर्ष ने 31 अगस्त को अल सुबह जेल के भीतर बैरक मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है. बताया गया कि अरबाज खान के ऊपर हथियार लहराने के मामले में जुर्म दर्ज हुआ था। वहीं नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में जुर्म दर्ज किया गया था। छेड़छाड़ के मामले में मृतक आरोपित को न्यायालय ने एक साल सश्रम सजा सुनाई थी। पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियो की मौजूदगी मे शव का परीक्षण कर पंचनामा तैयार  कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज जेल और पुलिस प्रशासन आगे की जांच में जुट गई है


फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नही चल सका है लेकिन परिजन बता रहे है कि जेल में वो काफी परेशान रहता था।

Pages