-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बनने पर रंजना साहू को युवा मोर्चा ने दी बधाई


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने पार्टी प्रवक्ताओं की टीम का विस्तार किया और साथ ही नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जिसमें धमतरी विधायक रंजना साहू को भी प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया,जानकारों की मानें रंजना साहू प्रदेश की पहली महिला विधायक हैं जिन्हें पार्टी ने प्रवक्ता बनाया है और वहीं धमतरी विधानसभा से भी पहली बार किसी को प्रदेश का प्रवक्ता बनाया गया है जो वास्तविक रूप से धमतरी वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है,नियुक्ति पश्चात उनके कार्यालय पहुंच कर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका सम्मान कर सौजन्य भेंट की गई,प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति जय हिंदूजा ने कहा रंजना साहू ने सदन से लेकर शहर तक अपनी मुखरता एवं वाकपटुता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है रंजना साहू के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने से न केवल पार्टी को प्रदेश स्तर पर मजबूती मिलेगी साथ ही एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने और कांग्रेस सरकार को आइना दिखाने में एक मजबूत योद्धा के रूप में सिद्ध होंगी, विधायक जी की यह नियुक्ति से क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता हर्षित हैं,वहीं भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंग ढिल्लन ने कहा जब धमतरी से किसी को इतने महत्वपूर्ण पद पर स्थान दिया जाता है तो यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय होता है ठीक वैसे ही जब रंजना साहू जी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया यह धमतरीवासियों के लिए गौरव की बात है,विधायक रंजना साहू जब सदन में आवाज़ बुलंद करती हैं तब सरकार के मंत्री भी उनकी मुखरता के सामने भागते नज़र आते हैं ऐसी आवाज़ को पार्टी का प्रवक्ता बनाने के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं और प्रदेश नेतृत्व का आभार करते हैं।



विधायक को बधाई देने वालो में रिक्की गनवानी,बलराम गुप्ता,सूरज शर्मा,भागवत साहू,दौलत वाधवानी,गोपाल साहू,शिवम साहू,सुभाष चंद्राकर सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।