केंद्रीय विद्यालय धमतरी में 4 अगस्त से 6 अगस्त तक तीन दिवसीय 51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह 6 अगस्त को हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. एस. एस. धुर्वे प्राचार्य केवि धमतरी तथा विशेष अतिथि शारदा शरण प्राचार्य केवि कुरुद थे |
एस के पांडेय खेल शिक्षक ने बताया कि खो-खो बालक अंडर-17 की कुल 9 टीम आई हुई थी जिसमें केवि दंतेवाड़ा प्रथम, केवि क्रमांक-1,रायपुर प्रथम पाली द्वितीय, केवि मनेन्द्रगढ़ तृतीय स्थान पर रहा | इसी प्रकार खो-खो बालक अंडर-14 की कुल 2 टीम आई हुई थी जिसमें केवि अम्बिकापुर प्रथम और केवि कुरुद द्वितीय स्थान पर रही |
10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल शूटिंग अंडर-14 बालक वर्ग में पुष्कर साहू केवि धमतरी प्रथम स्थान, अंडर-14 बालिका वर्ग में स्वास्तिका सिंह केवि धमतरी प्रथम, प्रकृति श्रीवास्तव केवि धमतरी द्वितीय और देवानतीका सेन केवि धमतरी तृतीय स्थान पर रही | अंडर-17 बालक वर्ग में तुषार टेमभुरकर केवि धमतरी प्रथम स्थान पर रहा | अंडर-19 बालक वर्ग में हर्षल मेश्राम केवि धमतरी प्रथम, पूरब वर्मा केवि धमतरी द्वितीय और आशुतोष सोनी केवि क्रमांक-1 रायपुर प्रथम पाली तृतीय स्थान पर रहा | अंडर-19 बालिक वर्ग में काजल साहू केवि धमतरी प्रथम और अनुष्का जैन केवि धमतरी द्वितीय स्थान पर रही |
10 मीटर पीप साइट एयर राइफल शूटिंग अंडर-14 बालक वर्ग में कृष्णा कश्यप केवि क्रमांक-1 रायपुर द्वितीय पाली प्रथम, अंडर-17 बालक वर्ग में मानस कन्नौजे केवि क्रमांक-2 रायपुर प्रथम और विभोर डागा केवि क्रमांक-2 रायपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया | अंडर-19 बालक वर्ग में दियांश देवांगन केवि रायगढ़ प्रथम स्थान, तथा अंडर-19 बालिक वर्ग में शीतल कौर केवि धमतरी प्रथम स्थान पर रहे |
मुख्य अतिथि डॉ एस एस धुर्वे ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन को इस स्थान को बरकरार रखने के लिए निरंतर अभ्यास और प्रयास करते रहने को कहा | उन्होने सफल न होने वाले प्रतिभागियों को भी आत्म विश्वाश बढ़ाकर कठिन परिश्रम करने कि लिए प्रेरित किया | विशेष अतिथि शारदा शरण प्राचार्य केवि कुरुद ने केविएस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रायपुर संभाग की टीम में चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ भी दी |
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेश देवांगन ने बताया कि खो-खो और राइफल शूटिंग कि प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने और रायपुर संभाग की टीम बनाने के लिए राज्य फेडरेशन के पदाधिकारी प्रखर श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिन्हा, शैलेंद्र सिन्हा, मोती साहू, उमेश निर्मलकर, हेमलाल सिन्हा, संदीप सिन्हा, हेमंत चक्रधारी और हेमसिंग पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा | धन्यवाद ज्ञापन पी एल साहू ने किया | इस तीनदिवसीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में संजय पवार, पवन वर्मा, बी आर यादव, रीमन देवांगन, प्रदीप रावत, कविता, योगिता सहित समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा | इस प्रकार केंद्रीय विद्यालय धमतरी में 4 अगस्त से 6 अगस्त तक होने वाली तीन दिवसीय 51वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ |

