स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. आयोजन में सर्वप्रथम राजीव गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोटिंग का अधिकार दिया। देश को इक्कीसवीं सदी की ओर ले जाने का और पंचायती राज की जो परिकल्पना की थी, हमें उस सपने को साकार करना है। गरीबों के हितों की रक्षा करनी है। केंद्र की भ्रष्ट सरकार को हटाना है। आप सभी के सहयोग मार्गदर्शन में हम सभी मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे. अन्य वक्ताओं ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताया और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, विजय प्रकाश जैन, बलवंत राव पवार, हरमिंदर छाबड़ा,सूर्याराव पवार, अरविंद दोषी, कविता बाबर, सलीम रोकड़िया, आलोक जाधव, आनंद पवार, घमेश्वरी साहू, अशरफ रोकड़िया, होरीलाल साहू, प्रकाश पवार महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, राजेश ठाकुर, नजीर अली सिद्दिकी, विक्रांत पवार, लखन पटेल, हेमलाल निर्मलकर, अम्बर चन्द्राकर, जैनुद्दीन रिजवी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।