धमतरी- ग्राम पंचायत लीलर के आश्रित ग्राम बागोडार विगत कई वर्षों से सर्व समाज हेतु भवन निर्माण की मांग की जा रही थी, उक्त बहुप्रतीक्षित मांग को धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अपने क्षेत्रीय दौरे में जब बागोडार के ग्राम वासियों के समीप जाकर जन संपर्क करते हुए उनके दुख सुख में शामिल होकर जनहित मुद्दों विषयों पर चौपाल लगाकर चर्चा किए, जिस पर ग्रामीणों ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को रखते हुए समुदायिक भवन की मांग विधायक के समक्ष रखीं, जिसपर विधायक ने समस्त ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए विधानसभा विकास निधि के द्वारा स्वीकृति प्रदान किए। जिसका भूमि पूजन समस्त ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में विधिविधान से पूजा अर्चना कर संपन्न हुआ। विधायक रंजना साहू ने कहा कि समुदायिक भवन बनने के बाद इनका सदुपयोग करते हुए सामाजिक एवं धार्मिक के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी इस भवन का उपयोग करें, इसकी देखरेख रखरखाव का ध्यान रखते हुए साफ सफाई करते रहे, क्योंकि यह भवन सदैव आप सबके लिए उपयोगी होगा, साथ ही विधायक ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अनेक लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए।
इस अवसर पर रुद्री सरपंच अनीता यादव, रेशमा शेख, मंडल युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष धर्मराज सिन्हा, दुकालू मधुकर, पतिराम ध्रूव, निरंजन मरकाम ग्रामीण अध्यक्ष, विशेष नेताम, तोरण यादव, कोरेंद्र मंडावी, छविराम, गोविंद, गोपाल, कार्तिक, राजाराम, चंद्रदेव , बुथ अध्यक्ष टिकेस ध्रुव , राजू, पोखन, निखिल, यदु, निरंजन, विशेष, आत्मा, यशवंत, रोहित, किशुन, प्रवीण, टेकम, सहित बड़ी संख्या में बागोडार के ग्रामवासी उपस्थित रहे।