-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: माँ दंतेश्वरी हाई स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों ने फोड़ा मटका ,राधा-कृष्ण बन मोहा मन


धमतरी |नगर की शैक्षणिक संस्था मां दंतेश्वरी हाई स्कूल रत्नाबांधा धमतरी  में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर  ,मटका फोड प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई ,जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्हे बच्चो ने कृष्ण-राधा का रूप धारण कर सब का मन मोहा लिया।


     सर्वप्रथम शिक्षकों ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व से जुड़ी मान्यता का वर्णन कर इससे जुड़ी कथा का वर्णन किया। तदुपरांत क्रमवार खेलो का आयोजन हुआ।जिसमें प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में अच्छे  प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा। ततपश्चात माध्यमिक कक्षाओं के लिए भी डांस प्रतियोगिता एवं मटका फोड़ मे शानदार प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने प्रभावित किया। हाई हायर मे सबसे मुख्य कार्यक्रम मटका फोड़ हुआ,जिसमें बच्चों ने आंख में पट्टी बांधकर कुछ गज की दूरी पर चलते हुए डंडे से मटका फोड़कर सबको चकित कर दिया।समस्त स्पर्धाओं में भाग लिए बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया,जिसकी सराहना सभी ने की।




              इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य  अनीता यादव, लीला साहू,ममता कहार, लक्ष्मी रावटे,भारती शांडिल्य, प्रीति साहू,ललिता साहू, मोहन साहू, लिखनदास मानिकपुरी, शिवांगी शर्मा, पूनम साहू, मिलेश्वरी चंद्रवंशी पिंकी साहू, सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया