मुंबई। बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' यानी राखी सावंतअपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस फॉरेन बेस्ड बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं। राखी को बीते दिनों आदिल के घरवालों से मुलाकात करने के लिए दुबई रवाना होते देखा गया था, हालांकि जल्द ही ये जोड़ा वापस भी लौट आया। वहीं, अब इस न्यूली कपल का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की क्लोजनेस देख फैंस ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के लेटेस्ट वायरल वीडियो को instantbollywood ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस ऑल ब्लैक सेक्विन डीप नेक अटायर में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। वहीं, आदिल का जेंटलमैन वाला लुक देखने को मिला है। जहां राखी, आदिल के इर्द-गिर्द थिरकती देखी जा रही हैं, तो वहीं आदिल उनको प्रोटेक्ट करते देखे जा सकते हैं।
कपल का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसपर जबरदस्त रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'बंदा इतना कन्फ्यूज नजर क्यों आ रहा है भाई।' दूसरे ने लिखा,'इसके बिहेवियर से नहीं लगता कि ये राखी के साथ ज्यादा दिन टिक पाएगा।' एक अन्य लिखते हैं,'ये डरा हुआ है कि राखी कुछ उल्टा सीधा ना कर दे।' वहीं कपल के फैंस दोनों की तारीफ करते हुए लव वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।