देवाधिदेव महादेव भगवान शिव अवघटदानी हैं, जो एक लोटा जल और बेलपत्र चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं - रंजना साहू
धमतरी - धमतरी इतवारी बाजार में विराजमान बुढे़श्वर महादेव जी के प्रांगण में पुरे श्रावण मास में बोल बम कांवरिया संघ द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य पंडित श्री हरिशरण जी महाराज द्वारा देवाधिदेव महादेव के कथाओं का वर्णन कर रहे हैं। इस अवसर पर बुढ़ेश्वर महादेव भगवान का दर्शन लाभ लेकर जल चढ़ाकर पुजा अर्चना कर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए कथा श्रवण करने पहुंचे। धर्मध्वजधारी नीलकंठ, विष को अपने कंठ में धारण करने वाले भगवान शिव हम सब के आराध्य देव हैं। भक्ति और शक्ति की उपासना से पूरा विश्व श्रावण मास में पूरा कण कण शिवमय हो गया है, जल थल अम्बर चहु दिशाओं से बम बम भोले की जयकारे से गुंजायमान हो रहे हैं, देवाधिदेव भगवान शिव जी अवघटदानी है जो सिर्फ एक लोटा जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धमतरी के इतवारी बाजार में विराजमान बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रावण मास में श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने पर कहीं। श्री शिव महापुराण कथा सुन रहे श्रद्धालुओं एवं समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए आगे कहा किभक्ति की प्राप्ति नहीं की जा सकती, यह तो उपहार है जो भगवान की उपासना से मिलेगा। भगवान भोलेनाथ औघरदानी है, वह जरा सी भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं, मनुष्य के द्वारा उनकी भक्ति करने मात्र से पापों का नाश होता है और भाग्य का उदय होता है। सहज और सरल भगवान शिव की कथा श्रवण करना हमारा सौभाग्य है, जिसको श्रवन कर जीवन में उतार लिया तो हमारा जीवन सार्थक हो जाता है।भगवान शिव की महिमा अपरंपार है और सदैव सबको उद्धार करते हैं उनकी कृपा आप सब पर सदा बनी रहे और आप सबके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दे ऐसी शुभकामनाएं विधायक ने दिए।
इस अवसर पर कथा श्रवण करने चंद्रकला पटेल, रुकमणी सोनकर, रुपा नागदेवे, कोमल सार्वा, रानी सर्वा, अमित साहू, अनुज तिवारी, पदमन, देवेन्द्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन भक्तजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



