-->

DNA UPDATE

PM Modi change profile:: प्रधानमंत्री मोदी ने बदला अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल, देशवासियों से भी प्रोफाइल फोटो बदलने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर को बदल कर तिरंगा लगा लिया है। गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो को बदलकर उसकी जगह तिरंगा लगाने की अपील की थी। इसके साथ ही PM मोदी ने ट्विटर पर  लिखा था कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो आज यानी दो अगस्त विशेष है, हमारा देश हर घर तिरंगा के लिए पूरी तरह से तैयार है, इस आंदोलन के माध्यम से हम सामूहिक रूप से अपने तिरंगा का सम्मान कर रहे हैं। मैंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को तिरंगा से बदल दिया है। आप सभी देशवासी भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को तिरंगा से बदलें।'