-->

DNA UPDATE

RBI MPC Meeting :: RBI ने रेपो रेट में किया 0.50 फीसदी का इजाफा,होम लोन की ईएमआई होगी महँगी

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख ब्याज दर अर्थात रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही अब रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो गई है. यानी सीधा मतलब ये है कि यदि आपने अपने सपनों के घर के लिए होम लोन , पर्सनल लोन लिया होगा तो वो होम लोन की ईएमआई अब महंगी हो जाएगी.
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अगस्त 2022 की बैठक आज शुक्रवार को संपन्न हो गई. बुधवार से चल रही तीन दिनों की बैठक के बाद आज सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि इस बार रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही पिछले चार महीने में रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़ चुका है.

कितनी बढ़ेगी आपकी EMI
अगर आपका होम लोन 30 लाख रुपये का है और इसकी अवधि 20 साल की है तो आपकी किस्त 24,168 रुपये से बढ़कर 25,093 रुपये पर पहुंच जाएगी.