वर्ष 2022-23 में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना के तहत प्रवेश लेने इच्छुक अभ्यर्थियों से आगामी 26 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए हैं। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश लेने के लिए कक्षा बारहवीं पास अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी, जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश की तैयारी करना चाहते हैं, वे आवेदन पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग धमतरी में जमा कर सकते हैं। आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।