ROAD ACCIDENT:: धमतरी में ट्रक पलटा, चपेट में आकर बाइक सवार कोटवार की मौत..सिहावा रोड पर भोयना के पास हुआ दर्दनाक हादसा... - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 29 अगस्त 2022

ROAD ACCIDENT:: धमतरी में ट्रक पलटा, चपेट में आकर बाइक सवार कोटवार की मौत..सिहावा रोड पर भोयना के पास हुआ दर्दनाक हादसा...

 धमतरी जिले के सिहावा रोड में भोयना के पास एक सड़क हादसे में कोटवार की मौत हो गई. ट्रक पलटने की वहज से बाइक सवार कोटवार की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हुई है जानकारी के अनुसार कोयला से लदी ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे कलेक्ट्रेट में डाक छोड़कर वापस जा रहे कोटवार ट्रक के चपेट में आ गया जिसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यातायात की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल करवाया.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयले से लदी ट्रक ओड़िसा से धमतरी की तरफ आ रहा था. तभी ट्रक का टायर भोयना के पास फट गया. और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में कलेक्ट्रेट में डाक छोड़कर अपने मोटर साईकल से वापस गांव की ओर जा रहे कोटवार की ट्रक के पलट जाने के बाद दबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार मृतक कोटवार धमतरी के सियारी नाला का रहने वाला था जिसकी पहचान गिरवर विश्वकर्मा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मणिशंकर चंद्रा,अर्जुनी टीआई गगन बाजपेई स्टाफ के साथ पहुंचे थे. शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.



 डीएसपी मणिशंकर चंद्रा  ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, नगरी की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 05 एएल 9998 धमतरी की ओर आ रहा था।तभी भोयना के पास ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने के बाद ट्रक चालक ने बाईक सीजी 05 7850 को ठोकर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमे सड़क किनारे खड़े ग्राम सियारीनाला के कोटवार गिरवर विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक को भी चोट आई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी।


फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है आवागमन बाधित ना हो इसके लिए क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया गया। पुलिस द्वाराआगे की कार्रवाई की जा रही है।

Pages