प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और जल ग्रहण विकास परियोजना 2.0/1 मगरलोड के तहत संचालित जलग्रहण समितियों के अध्यक्ष, सदस्य किसान और अन्य का दो दिवसीय प्रशिक्षण और शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम, बस्तर जिला के मॉडल वॉटरशेड कांगेर नाला में आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि मॉडल वॉटरशेड में किए गए कार्यों की उपयोगिता का अवलोकन कर अपने क्षेत्र में उक्त परियोजना के लिए बेहतर परिणाम हेतु क्रियान्वयन किया जा सके। इसके मद्देनजर लगभग 60 किसानों के दल को कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आठ सितम्बर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप संचालक कृषि मोनेश कुमार साहू उपस्थित रहे।