-->

DNA UPDATE

DHAMTARI CRIME NEWS:- सहायक प्राध्यापक का पुल के नीचे खून से लथपथ मिला शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

धमतरी जिला के मगरलोड के मेघा से नगरी मार्ग पर पुल के नीचे खून से लथपथ सहायक प्राध्यापक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिस हालत में लाश मिली है हत्या की आंशका जताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस टीम पहुंची और जांच में जुटी हुई है.जानकारी के अनुसार मृतक नगरी शासकीय महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र के अतिथि सहायक प्राध्यापक थे।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मेघा व मोहदी मार्ग के मेघा बाहरा पुल के नीचे खून से लथपथ एक लाश मिली. सूचना मिलते ही कुरूद एसडीओपी अभिषेक केसरी मगरलोड टीआई राजेश जगत सहित पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मृतक हीराधर साहू पुत्र भूखन लाल साहू उम्र 35 साल जो कि गृह ग्राम लुगे है. मृतक विवाहित था. वर्तमान में वह ग्राम करेलीछोटी में रहकर नगरी कालेज आना जाना कर रहा था. नगरी-छिपली कालेज में अतिथि सहायक प्राध्यापक में पदस्थ था. वे कालेज में राजनीति शास्त्र विषय के प्राध्यापक थे. जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर मोटरसाइकिल, हेलमेट सुरक्षित पड़ा मिला है. लाश को देखकर आंशका जताई जा रही है कि हत्या कर लाश को पुल के नीचे फेंक दिया गया है. घटना के बाद मेघा मोहदी रोड में भीड़ लग गई थी। जैसे ही पुल के नीचे लाश मिलने की खबर क्षेत्र में फैली। लोग लाश को देखने के लिए पहुंचने लगे. इसके चलते यह मार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया.लोग तरह तरह की बातें करने लगे.

इस सम्बंध में एएसपी का कहना है कि मेघा बाहरा पुल के नीचे शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली है, मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.