धमतरी जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या के मामले में जेल के दो कर्मचारियो पर निलंबन की गाज गिरी है. जेल अधीक्षक ने मुख्य प्रहरी सहित दो लोगो को निलंबित कर दिया है.बीते 31 अगस्त को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बन्द अरबाज़ अली ने बैरक में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में जांच के बाद दो प्रहरियों को दोषी पाया गया है, और निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल 31 अगस्त की सुबह करीब 3 बजे बैरक नम्बर 6 में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जानकारी के अनुसार आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहे धमतरी के लालबगीचा निवासी अरबाज अली उम्र 18 वर्ष ने बैरक के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था. मौत का लाइव वीडियो सीसी टीवी में कैद हो गया है मजिस्ट्रेट के सामने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन ने दो प्रहरियों को नोटिस थमाया जिसके बाद लापरवाही पाए जाने पर उनपर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है पूरे मामले की जानकारी देते हुए धमतरी जेल अधीक्षक ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि घटना की रात जेल में प्रहरी लखन बंजारे और मुख्य प्रहरी राजेन्द्र लकड़ा की तैनाती थी जिन्हें लापरवाह पाया गया इस लिए उन्हें निलंबित किया गया है
बहरहाल यह पहली बार है कि जिला जेल में इस तरह की घटना हुई है यह कैदी पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था ऐसे में इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत थी लेकिन बड़ी लापरवाही बरती गई है