धमतरी। नलजल कनेक्शन का गंदा पानी पीने से ग्राम देवरी में डायरिया फैल गया है। 40 से अधिक ग्रामीण पीड़ित है। मरीजों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद टीम रवाना हो गई है। गांव में डायरिया फैलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। डायरिया का मुख्य वजह पाइप लाइन में सात से आठ जगह कनेक्शन में लीकेज बताया जा रहा है।
ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच रामनारायण ध्रुव ने बताया कि गांव में सप्ताह भर से ग्रामीणों को उल्टी दस्त हो रही है। 16 अक्टूबर को अचानक गांव के 40 से अधिक ग्रामीणों को एक साथ उल्टी-दस्त शुरू हो गई।ऐसे में डायरिया होने की जानकारी पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग को दी है। पीड़ित ग्रामीण उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद और धमतरी के कई निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती है।
डायरिया फैलने के बाद गांव में मुनादी करा दी गई है। नल जल कनेक्शन के पानी के उपयोग बंद करा दी गई है। मुनादी के बाद कोई भी ग्रामीण पानी का उपयोग नहीं कर रहे हैं। हैंडपंप और बोर पंप से पानी का उपयोग कर रहे हैं। डायरिया फैलने की जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम देवरी के लिए रवाना हो गई है। ग्राम पंचायत देवरी के चंद्रकला सिन्हा, सुमारित सिन्हा, अवध ढीमर, हरीश चंद्र साहू, रामेश्वरी ढीमर बीमारी से पीड़ित होकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। गांव में 300 जल कनेक्शन है। गांव की आबादी 2000 है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिछाई गई नलजल कनेक्शन छह साल पुरानी है। यहां पिछले कुछ दिनों से सात से आठ जगह कनेक्शन में लीकेज है। गांव के सतनामी पारा, पूर्व पंच लीलाराम साहू के घर के पास समेत आठ जगह लीकेज है। ऐसे में गंदा पानी की सप्लाई गांव के सभी कनेक्शन में हो गई है। ग्रामीण इस पानी के उपयोग पीने और निस्तारी किए हैं। ऐसे में गंदा पानी पीने की वजह से गांव में डायरिया फैलने की आशंका है। फिलहाल पंचायत के माध्यम से कनेक्शन में लीकेज ढूंढने का काम जारी है।

