-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :- जय मां बांधा दाई कबड्डी दल द्वारा आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सभी खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

 जोश और जुनून का खेल कबड्डी को सजगता से खेले खिलाड़ी : डीपेंद्र साहू



धमतरी - जय मां बांधा दाई कबड्डी दल के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नयापारा झिरिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं। प्रतिभागी टीमों के मध्य टास कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जय मां बांधा दाई कबड्डी दल एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डीपेंद्र साहू ने कहा कि विभिन्न खेलों में प्रतिभा के क्षेत्र में धमतरी जिला सदैव अग्रणी रहा है, जिले के युवाओं के द्वारा खेल के अनेक विधाओं में लोहा मनवाते हुए जीत हासिल कर नाम रोशन किए हैं, कबड्डी पारंपरिक खेल है किंतु इस खेल को पूरी सजगता के साथ खेले क्योंकि इस खेल में शारीरिक क्षति के साथ-साथ जान का डर भी बना रहता हैं, युवाओं के मन में खेल में जीत के प्रति जज्बा का होना अति आवश्यक है, क्योंकि खेल के प्रति रुझान शारीरिक एवं मानसिक मजबूती से खेल को जज्बे के साथ खेलने से जीत का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवनेंद्र साहू ने कहा कि देश हित व क्षेत्र हित में युवा शक्ति आगे बढ़कर सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र विकास के प्रति सजगता से आगे बढ़े और क्षेत्र का नाम रोशन करें, अग्रिम जीत की बधाई समस्त प्रतिभागी टीम को दिए। 



इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोमल सार्वा, अमित साहू, मनराखन ध्रुव सरपंच, युवराज ध्रुव उपसरपंच,पूर्व सरपंच राजेश खापर्डे,लछु निर्मलकर, मोहन साहू, तुकाराम सिन्हा,  सरपंच, राजेश चंद्राकर, शंकर सिन्हा, रमेश ध्रुव, रामसुंदर, घनश्याम सिन्हा, सेवाराम, धर्मेंद्र चंद्राकर, कृपा राम साहू, रामाधार ध्रुव, रोशन ध्रुव, शत्रुघ्न, सुरेश, नोहर, दिलीप, दानू , डीगेश्वर, दिवाकर, कैसा सिन्हा विक्रम निषाद शुभम साहू तरुण ध्रुव हीरालाल ध्रुव, भीखम निषाद, सुदर्शन, शिव कुमार, खोमन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।