-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- ग्राम भोथली में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने किया शुभारंभ

 

ग्रामीण स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन के पश्चात अब यह जोन स्तर पर आयोजित की जा रही है. जहां लगभग 8 से 12 गांव को मिलाकर एक जोन बनाया गया है जिसमे ग्रामीण स्तर पर विजय प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ग्राम पंचायत भोथली में ज़ोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, कार्यक्रम की अध्यक्षता  कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चंद्राकर, सरपंच पिपरछेड़ी (गा.) दुलेश्वरी निर्मलकर, सरपंच सांकरा पार्वती ध्रुव, सरपंच लिमतरा फगेश्वरी साहू, सरपंच बोडरा उकेशवरी साहू, सरपंच धौराभाठा किरण सिन्हा, सरपंच सेहराडबरी किशन नेताम उपस्थित रहे. इससे पहले छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर व उपस्थित अतिथियों के द्वारा रस्सा-खींच व गिल्ली डंडा खेलकर इस जोन स्तरीय प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया गया. यहां भोथली, सम्बलपुर, पिपरछेड़ी (गा.), धौराभाठा, सांकरा, बोडरा (सा.),  लिमतरा, सेहराडबरी के प्रतिभागी शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की माननीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर प्राचीन खेलों को सहेजने के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर एकजुटता का माहौल बना दिया है जहां ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखी जा रही है. जिसमे हर वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा दिखाने मैदान पर उतर पड़े हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि गिल्ली डंडा, भंवरा, पिट्ठुल जैसे खेल का आयोजन भी कभी होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहन लालवानी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए लक्ष्य को हासिल करने कड़ी मेहनत करने प्रेरित किया इस दौरान फलेश साहू, रूपसेन साहू, भागी निषाद, पुरुषोत्तम साहू, ललित यादव,  सहित ग्रामीणजन एवं प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।