सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया जिसमें राजिम विभाग के अंतर्गत आने वाले सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता फिंगेश्वर जिला गरियाबंद में आयोजित हुआ, पश्चात प्रांतीय प्रतियोगता कोनी, बिलासपुर में संपन्न हुई। जिसमें एथलेटिक्स खेल दौड़, ऊंची कूद लंबी कूद भाला फेंक तार गोला त्रिकूद तवा फेक, तार गोला फेक आदि विभिन्न खेल शामिल थे।
जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने-अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
विद्यालय से सरल जयसवाल ने तार गोला, तवा फेक, एवं गोला, गौरव कंवर ऊंचीकूद, लंबी कूद, मयंक नागवंशी त्रिकूद, 400 मी. बाधा दौड़, ध्रुपम मंडल भाला फेंक, भूपेश कुमार 800 मीं दौड़, तामेश्वर 400 मी दौड़, करण 200 मी. रश्मि गोला फेंक, हर्षलता 100 मी. दौड़ में शामिल हुई।
जिसमें से गौरव कंवर एवं रश्मि ध्रुव ने आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई है। क्षेत्रीय प्रतियोगिता सतना, मध्यप्रदेश में संपन्न होगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप यादव एवं समस्त आचार्य दीदियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।।