-->

DNA UPDATE

DHAMTARI ::जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह पर विविध आयोजन, दिया जागरूकता का संदेश..


विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के आठवे दिवस जिला चिकित्सालय धमतरी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंडल, सिविल सर्जन डॉ टोंडर, नोडल अधिकारी डॉक्टर जेएस खालसा, डॉ रचना पद्मावर, सामाजिक कार्यकर्ता जानकी गुप्ता एवं ज़ी न्यूज़ मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति रही.




 आयोजन की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, नोडल अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई. कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने की बात कही गई। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश दिया गया। साथ ही रियल हीरो चैंपियन इन लाइफ के तहत विजेताओं को सम्मानित किया गया। और रंगोली पोस्टर एवं अंब्रेला पेंटिंग  में भाग लिए प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया।